scorecardresearch
 

कर्मचारियों की ओएनजीसी को चिट्ठी, 'उड़ता हुआ कफन' है पवनहंस हेलिकॉप्टर

खत में लिखा गया है कि पवनहंस हेलिकॉप्टर DGCA के अंतर्गत आता है, इसलिए उन्हें इस मामले में जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जो जांच हुई थी, उसमें कई तरह की खामियों का पता चला था.

Advertisement
X
पवनहंस हेलिकॉप्टर (फाइल)
पवनहंस हेलिकॉप्टर (फाइल)

Advertisement

हाल ही के दिनों में पवनहंस हेलिकॉप्टर से दुर्घटनाओं के कई मामले सामने आए हैं. इन्हीं घटनाओं के बीच पेट्रोलियम कर्मचारी यूनियन ने ओएनजीसी को चिट्ठी लिख कहा है कि पवनहंस हेलिकॉप्टर 'उड़ते हुए कफन' की तरह हैं. गौरतलब है कि पिछले एक महीने में ही दो पायलट समेत कुल 7 लोगों की मौत का मामला सामने आ चुका है.

खत में लिखा गया है कि पवनहंस हेलिकॉप्टर DGCA के अंतर्गत आता है, इसलिए उन्हें इस मामले में जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जो जांच हुई थी, उसमें कई तरह की खामियों का पता चला था. चिट्ठी में 13 जनवरी, 2018 को हुए हादसे में 5 कर्मचारियों की मौत का भी जिक्र किया गया है.

ओएनजीसी के एमडी को लिखे पत्र में की सब्जेक्ट लाइन ही 'फ्लाइंग कॉफिन' दी है. उन्होंने लिखा है कि क्रू मेंबर्स की घटनाओं के बीच हो रही मौत से परिवारजन भी घबराए हुए हैं. ओएनजीसी रोजाना करीब 15 ट्रिप पर पवनहंस हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल करती है. हालांकि, उन्होंने खत में लिखा है कि वह पवनहंस के खिलाफ नहीं हैं, बस अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement