सीमांध्र में तेलुगू देशम पार्टी और बीजेपी के गठबंधन को मजबूती मुहैया कराई तेलुगू एक्टर पवन कल्याण ने. गठबंधन की शानदार सफलता के बाद अब अंदरखाने से खबर आ रही है कि देश के प्रधानमंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी पवन कल्याण को राज्यसभा सीट देकर पुरस्कृत कर सकते हैं.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक इसके पीछे टीम मोदी के जेहन में आंध्र में नायुडू के अलावा बीजेपी के लिए भी एक पोस्टर बॉय जुटाने की रणनीति भी है.
पहले प्रजा राज्यम पार्टी बना और फिर कांग्रेस में शामिल हो समर्थन खोने वाले एक्टर चिरंजीवी के भाई हैं पवन कल्याण. उनकी पार्टी जन सेना पार्टी इन चुनावों में नहीं लड़ी थी. उसने नरेंद्र मोदी का समर्थन किया था. पवन ने मोदी की रैलियों में भी मंच साझा किया था. शुरू में तेलुगू देशम पार्टी के मुखिया और सीमांध्र के अगले मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायुडू इससे कुछ असहज नजर आए थे, मगर बाद में गठबंधन और खुद अपनी चुनावी संभावनाओं की खातिर वह भी पवन कल्याण का जिक्र करने लगे.