रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा है कि इलाहाबाद में हुए हादसे को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. साथ ही बंसल ने कहा कि पूरे देश की ट्रेनें यहां नहीं लगा सकते हैं. हादसे में घायल हुए लोगों को देखने रेल मंत्री इलाहाबाद पहुंचे हुए हैं.
पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि मैंने रेलवे की तैयारियों को देखा और आगे के इंतजामों पर चर्चा की. बंसल ने कहा कि कुंभ में उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे और 4 करोड़ लोगों के लिए इंतजाम करना मुश्किल काम है.
रेल मंत्री ने कहा कि हादसे के वक्त स्टेशन के दोनों तरफ से लोग आए और फुटओवर ब्रिज पर अफरातफरी मच गई, जिसके कारण ये हादसा हुआ. गौरतलब है कि रविवार को हुए इस हादसे में अभी तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है.