भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह के गाने (Pawan Singh's Song) काफी पसंद किए जाते हैं. यही कारण है कि उनके पुराने भोजपुरी गाने भी यू-ट्यूब पर सर्च में बने रहते हैं. इसी कड़ी में उनके एक गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में वो लुलिया (Luliya) उर्फ निधि झा (Nidhi Jha) के साथ नजर आ रहे हैं. गाने का नाम है 'फंस जाओगी जान' (Fas Jaogi Jaan Bhojpuri Song). इस गाने को पवन सिंह ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. छोटे बाबा इस गाने का संगीत दिया है और सुमित सिंह चंद्रवंशी ने इसे लिखा है. इस गाने को 36 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
पवन सिंह के साथ लुलिया उर्फ निधि झा की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. यह गाना पवन सिंह की हिट फिल्म 'क्रेक फाइटर' का है. इस फिल्म को सुजीत कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया था और उपेंद्र सिंह ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में पवन सिंह के अलावा संचिता बनर्जी और निधि झा मुख्य भूमिका में थे. वहीं, प्रदीप रावत, ब्रिजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह समेत कई स्टार्स भी फिल्म में नजर आए थे.
बता दें पवन सिंह और निधि झा का 'लुलिया मांगेले, लुलिया का मांगेले' भोजपुरी गाना काफी पॉपुलर हुआ था. यही नहीं, पवन सिंह और निधि झा ने साथ में कई हिट गानें और फिल्में की हैं.