चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/> चुनाव कार्यक्रमशख्सियतविश्‍लेषणअन्‍य वीडियोचुनाव पर विस्‍तृत कवरेज"/>
 

पवार तो आईपीएल में व्‍यस्‍त हैं: राज ठाकरे

राज ठाकरे ने शरद पवार के गढ़ पहुंच किया है वार. राज ठाकरे ने कहा कि पवार का ध्यान चुनाव पर नहीं आईपीएल पर है. चुनाव कार्यक्रम । शख्सियत । विश्‍लेषण । अन्‍य वीडियो । चुनाव पर विस्‍तृत कवरेज

Advertisement
X

Advertisement

राज ठाकरे ने पवार के गढ़ पहुंच किया है वार. राज ने सीधे-सीधे पवार की राजनीतिक समझदारी पर ही सवाल उठा दिया है. राज ने यहां तक कह दिया कि पवार का ध्यान चुनाव पर नहीं आईपीएल पर है. पुणे की एक रैली में राज के निशाने पर थे शरद पवार. एमएनएस नेता राज ठाकरे ने सबसे पहले पवार की राजनीति समझ पर सवाल खड़े कर दिए.

राज ठाकरे ने कहा कि पवार को कभी लगता हैं मराठी प्रधानमंत्री होना चाहिए और आज बोल रहे हैं की महिला प्रधानमंत्री होना जरुरी हैं. पवार की राजनीति मुझे समझ नहीं आती हैं. जिस दिन मुजे वो समझ आएगी उस दिन मैं राजनीति छोड़ दूंगा.

राज ठाकरे के पास पवार के खिलाफ दूसरा हथियार था आईपीएल. राज ठाकरे ने कहा कि देश में चुनाव हो रहे हैं  और कुछ नेता मैच कराने में व्यस्त हैं. हमारे देश के कुछ नेताओ को देश में जब चुनाव हो रहे है तब आईपीएल के मैच आयोजित करने की सूझी है.

राज ठाकरे ने अपनी चुनावी रैली में आतंकी कसाब का एक राशन कार्ड दिखाते हुए कहते हैं कि चुनाव में फर्जी राशन कार्ड और फर्जी वोटर आई कार्ड बन रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement