scorecardresearch
 

महंगाई के लिए सिर्फ पवार जिम्मेवार नहीं: गडकरी

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के लिए सिर्फ केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को ही दोषी नहीं ठहराया जा सकता. आम लोगों की परेशानियों के लिए पूरी सरकार जिम्मेदार है.

Advertisement
X

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के लिए सिर्फ केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को ही दोषी नहीं ठहराया जा सकता. आम लोगों की परेशानियों के लिए पूरी सरकार जिम्मेदार है.

Advertisement

पार्टी के बुधवार के आंदोलन के पूर्व संवाददाता सम्मेलन में गडकरी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की ‘गलत आर्थिक नीतियों और कुशासन’ भी महंगाई के लिए जिम्मेदार हैं.

उन्होंने कहा कि हालांकि पवार को बरी नहीं किया जा सकता लेकिन कैबिनेट सुप्रीम है और उसके प्रमुख होने के नाते मनमोहन सिंह सोनिया गांधी तथा वित्त एवं वाणिज्य मंत्री भी आम आदमी की दुश्वारियों के लिए जिम्मेदार हैं.

भाजपा ने कहा कि महंगाई के खिलाफ उसके राष्ट्रव्यापी आंदोलन में अगर वाम या अन्य दल आगे आते हैं तो उनका स्वागत है.

{mospagebreak}यह पूछे जाने पर कि क्या आंदोलन सिर्फ भाजपा का है या राजग के अन्य घटक भी शामिल हैं, गडकरी ने कहा, ‘महंगाई के खिलाफ आंदोलन राजनीतिक मुद्दा नहीं है बल्कि गरीबों के अस्तित्व के लिए संघर्ष है. हम वाम और अन्य दलों के समर्थन का स्वागत करेंगे.’ गडकरी ने कहा कि भाजपा नेताओं ने देश के विभिन्न हिस्सों में अनाज गोदामों का दौरा किया और देखा कि उनकी हालत जीर्ण है. उन्होंने आरोप लगाया कि जानबूझकर गोदामों का रखरखाव नहीं किया जा रहा है. उन्होंने इस संबंध में जांच की भी मांग की. महंगाई पर संप्रग सरकार के खिलाफ 14 सूत्री ‘आरोप पत्र’ पेश करते हुए गडकरी ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार के खिलाफ 21 अप्रैल को राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस दावा करती है कि वह गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है लेकिन उसके कार्यकाल में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों की संख्या 41 करोड़ तक पहुंच गयी है और उनमें से 75 प्रतिशत संख्या अनुसूचित जाति और जनजाति तथा अल्पसंख्यकों की है.

गडकरी ने आवश्यक वस्तुओं के वायदा कारोबार को लेकर भी सरकार की खिंचाई की.

Advertisement
Advertisement