भारतीय जनता पार्टी के युवा सांसद वरुण गांधी ने बेतहाशा बढ़ती महंगाई के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार और प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती को जिम्मेदार बताते हुए उन्हें क्रमश: 'रावण' और 'सूर्पनखा' करार दिया.
वरुण ने जिले की शिकारपुर अनाज मण्डी में एक जनसभा को संबोधन के दौरान कहा कि महंगाई के लिए दिल्ली का एक मंत्री रावण और प्रदेश की मुख्यमंत्री सूर्पनखा की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने राजनीति में बढ़ते परिवारवाद का भी विरोध किया और कहा, ‘‘गांधी, सिंधिया और पायलट परिवार के लोगों को ही नहीं, बल्कि आम जनता को भी संसद में जाना चाहिए.’’
पीलीभीत लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने के साथ ही अपने उग्र और भड़काऊ भाषणों के लिए चर्चा में रहे वरुण गांधी ने जनसभा में उपस्थित लोगों से भावनात्मक संबंध कायम करने के लिए अपने पिता संजय गांधी की भी याद दिलायी. जनसभा में पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती की ओर इशारा करते हुए वरुण ने चुटकी ली, ‘‘मुख्यमंत्री मायावती उन्हें कहीं फिर सलाखों के पीछे तो नहीं डालना चाह रही हैं.’’