शोएब और सानिया के निकाह के बीच अड़चनें लाख आएं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस शादी से इतने उत्साह में है कि उसने अपना तोहफा एडवांस में भेज दिया. सरहद पार से खबर है कि शोएब मलिक पर लगा बैन हट सकता है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से संकेत मिले हैं कि शोएब अगर अपने ऊपर लगाए गए बैन के खिलाफ अपील करते हैं तो ये बैन हटाया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया दौरे में पाकिस्तान ने सभी 9 मैच गवां दिए थे. इस खराब प्रदर्शन के बाद कई खिलाड़ियों पर बैन लगा जिसमें शोएब मलिक भी शामिल थे.
पाकिस्तान से मिली खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज़ बट्ट ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त से भी बात की और शोएब तक बैन हटाने की बात पहुंचाने को कहा. सानिया मिर्जा से शादी की खबरें आने के बाद से शोएब पाकिस्तान में हीरो बन बैठे हैं.
लेकिन भारत में कदम रखते ही शोएब-अयशा विवाद में बुरी तरह उलझ गए हैं. शोएब का पासपोर्ट हैदराबाद पुलिस के कब्ज़े में है और उन्हे शहर छोड़ने की इजाज़त नहीं है. पाकिस्तान में शोएब के लिए इस वक्त जबर्दस्त सहानुभाति की लहर है. ज़ाहिर है पीसीब भी मौक़े का फायदा उठा कर शोएब पर लगा बैन हटाने की सोच रहा है.