पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में सत्ता का संघर्ष खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने शुक्रवार को पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि बोर्ड यूनिस खान का कैरियर तबाह कर रहा है.
पीसीबी के महानिदेशक (क्रिकेट) मियांदाद ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह बोर्ड में ताजा हालात से आजिज आ चुके हैं जिसमें बट पूरी तरह से तानाशाही चला रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘इतने गलत फैसले लिये जा रहे हैं तो मैं चुप कैसे बैठ सकता हूं. बोर्ड यूनिस खान जैसे खिलाड़ियों बर्बाद कर रहा है.
बोर्ड अध्यक्ष किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं.’ मियांदाद ने गुरुवार को संचालन परिषद की बैठक में भी भाग नहीं लिया. उन्होंने हालांकि कहा कि बोर्ड को वह पहले ही इसकी सूचना दे चुके थे.