पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों से जुड़े स्पाट फिक्सिंग मामले में स्काटलैंड यार्ड पुलिस दल द्वारा की गई शुरूआती जांच के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है. स्काटलैंड यार्ड ने इस मामले में शुरूआती जांच लंदन में क्राउन प्रोसीक्यूटर कार्यालय में भेजी है.
पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफाज्जुल रिजवी ने कहा कि स्काटलैंड यार्ड ने अब तक इस मामले में बोर्ड के साथ कोई सबूत साझा नहीं किए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता चला है कि स्काटलैंड यार्ड ने शुरूआती साक्ष्य प्रोसीक्यूटर कार्यालय भेजे हैं जो इस बारे में निर्णय लेगा कि खिलाडियों के खिलाफ कोई मामला बनता है या नहीं.’ रिजवी ने कहा, ‘लेकिन अब तक इस बारे में कुछ नहीं पता और जब तक प्रोसीक्यूटर कार्यालय से हमें कोई स्पष्ट बयान नहीं मिलता हम इस बारे में टिप्पणी नहीं कर सकते.’