माओवादियों से समर्थन प्राप्त पीपुल्स कमेटी अगेन्स्ट पुलिस एट्रोसिटी (पीसीपीए) ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के पटरे से उतरने की जिम्मेदारी ली है जिसमें कम से कम 65 लोग मारे गए हैं और 150 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं.
पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) एस करपुरकायस्थ ने कहा, ‘‘रेलवे ट्रैक के नजदीक पीसीपीए ने दो पोस्टर छोड़े हैं जिनमें ट्रेन के पटरी से उतरने की स्पष्ट रूप से जिम्मेदारी ली गई है.’’ इन पोस्टरों में लिखा है, ‘‘हमने पहले मांग की थी कि जंगलमहाल से संयुक्त सुरक्षा बलों को वापस बुलाया जाए और माकपा के अत्याचारों को खत्म किया जाए लेकिन इन मांगों को पूरा नहीं किया गया.’’
एक अन्य पोस्टर में मांग की गई है कि संयुक्त सुरक्षा बलों को इस इलाके से फौरन वापस बुलाया जाना चाहिए. पुलिस ने दोनों पोस्टरों को अपने कब्जे में ले लिया है.