जम्मू-कश्मीर की मुख्य विपक्षी पार्टी पीडीपी ने राज्य में मीडिया पर लगायी गयी पाबंदी की निंदा की है.
पीडीपी प्रवक्ता नईम अख्तर ने एक बयान में यहां कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार की ओर से लगायी पाबंदियों की वजह से स्थानीय अखबार स्टैंड तक पहुंचने में नाकाम रहे.
सरकार द्वारा मीडियाकर्मियों के लिए हर तरह की बाधा खड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए नईम ने कहा कि कई मीडियाकर्मियों पर तो सुरक्षा बलों की ओर से शारीरिक हमले भी किए गए हैं, जिससे वे अपनी पेशेवर जिम्मेदारी पूरी नहीं कर पा रहे हैं.
उन्होंने कहा ‘‘एक निजी टीवी चैनल के कर्मचारी के खिलाफ दर्ज करायी गयी प्राथमिकी से यह अत्याचार आधिकारिक हो गया है.’’