ब्रिटेन में एक पेंशन पाने वाले एक सेवानिवृत्त शिक्षक के फेफड़े में डॉक्टरों ने मटर के पौधे को उगता पाया. शिक्षक को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में शिकायत हो रही थी.
मैसेचुसेट्स के रॉन स्वेडन को पिछले कुछ महीने से फेफड़े की बीमारी से जुझ रहे थे और जब उनकी स्थिति बदतर हो गई तो उनकी पत्नी नैंसी उन्हें अस्पताल ले गई.
डॉक्टरों ने रॉन के फेफड़े का एक्स रे लिया और पाया कि बांये फेफड़े ने काम करना बंद कर दिया है. डॉक्टरों को कैंसर का शक हुआ.
डॉक्टरों को उस वक्त हैरानी हुई जब उन्हें केंसर कास कोई निशान नहीं मिला लेकिन जब उन्होंने पाया कि फेफड़े में कोई हरा पौधा उग रहा है तो उन्होंने दांतों तले अंगुली दबा ली. रॉन के फेफड़े में मटर का पौधा अग रहा था.
रॉन स्वेडन ने बताया, ‘मुझे बताया गया कि मेरे फेफड़े में मटर का बीज है जो कि अंकुरित हो गया है. यह आधा इंच तक बड़ा हो गया है जोकि बड़ी बात है.’
डॉक्टरों का मानना है कि स्वेडन ने मटर खाई होगी जोकि गलत रास्ते से फेफड़े में चली गई होगी.