कश्मीर में जारी कर्फ्यू के बीच शुक्रवार को घाटी पूरी तरह से शांत रहा. यहां किसी भी प्रकार की हिंसक घटना की पुनरावृत्ति नहीं हुई.
पुलिस ने बताया कि दोपहर तक घाटी में कहीं भी कर्फ्यू तोड़ने की घटना सामने नहीं आयी है. घाटी में जारी हिंसा और तनाव के कारण पिछले एक सप्ताह से कर्फ्यू लागू है. अब तक यहां हिंसक झड़पों में बत्तीस लोगों की मौत हो चुकी है. इन झड़पों में कई जवानों को गंभीर चोटें आयी हैं. कर्फ्यू को प्रभावी बनाये रखने के लिये घाटी की सड़कों पर अब भी पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान लगातार गश्त लगा रहे हैं.