अफगानिस्तान में चल रहे आतंकवाद के खिलाफ अमेरिकी युद्ध से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों की लीक की जांच में पेंटागन ने एफबीआई की मदद ली है.
रक्षा मंत्री रॉबर्ट गेट्स ने बताया कि गुरुवार को मैंने एफबीआई के निदेशक रॉबर्ट मुलर से बातचीत की और उन्हें जांच में सहयोग करने को कहा. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि जांच के लिए हमें सारे स्रोत मिलें और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामले की जांच हो.
गेट्स ने कहा कि रक्षा मंत्रालय इस बात के पुख्ता इंतजाम कर रहा है कि ऐसी लीक दोबारा नहीं हो और गोपनीय दस्तावेजों की जानकारी के लिए प्रक्रियाओं को कड़ी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जिस दिशा में जरूरत हो उधर जांच कार्य जाए और यही कारण है कि मैंनें एफबीआई के निदेशक से जांच में सहयोग करने को कहा ताकि जांच समग्रता से हो सके.