पंजाब में मोरिंडा के एक चपरासी की बेटी संदीप कौर ने आईएएस में सफलता प्राप्त की है.
संदीप अपने तीनों भाई बहनों में सबसे बड़ी है. वह अपनी सफलता का श्रेय मोरिंडा उप तहसील में कार्यरत अपने पिता को देती है.
पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली संदीप ने सफलता का जिक्र करते देते हुए बताया कि उसकी सफलता के पीछे प्रेरणा के स्रोत उसके पिता हैं. संदीप का एक मात्र लक्ष्य आईएएस बनना था.
उसने बताया ‘मैं सिविल सेवा की तैयारी के प्रति समर्पित थी. इससे पहले मैं असफल हो चुकी थी जिसने मुझे आगामी परीक्षाओं के लिए मजबूत बनाया.’ संदीप महिला भ्रूण हत्या रोकने के लिए काम करना चाहती है जो पंजाब में बहुत बड़ी समस्या है.
इस बीच मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने अपनी एक शुभकामना संदेश में संदीप कौर और उसके परिवार के सदस्यों को बधाई दी है. अपने संदेश में उन्होंने कहा है कि आर्थिक रूप से गरीब परिवारिक पृष्ठभूमि के होने के वाबजूद आईएएस बनकर संदीप ने राज्य को गौरवान्वित किया है.