नोटबंदी के फैसले को एक महीना पूरा होने को है लेकिन देश भर में बैंकों और एटीएम को लेकर कतारें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं.
सोमवार सुबह दिल्ली के पटेल चौक के बाहर कैश लेने के लिए एटीएम के बाहर लंबी कतारें देखी गई, लोग कैश लेने के लिए कड़ाके की ठंड में भी सुबह से लाइन में खड़े हैं.
Delhi: Long queues for cash withdrawal continue (visuals from Patel Chowk) #DeMonetisation pic.twitter.com/rRoGTILYQf
— ANI (@ANI_news) December 5, 2016
ऐसा ही नजारा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में देखने को मिला जहां नोटबंदी के 27वें दिन भी लोग कैश के लिए लाइनें लगाकर खड़े है.
Dehradun (Uttarakhand): People queue up for cash withdrawals outside banks #DeMonetisation pic.twitter.com/qRbxjtqXZ2
— ANI (@ANI_news) December 5, 2016
देहरादून में एटीएम की कतार में खड़े एक नेपाली नागरिक ने कहा कि वह केंद्र सरकार से अपील करते है कि नेपाली लोगों के लिए कोई व्यवस्था की जाए, क्योंकि हमारी हर ट्रांजेक्शन पर हमें 200 रुपये का नुकसान हो रहा है.
मोदी ने बोला था लगाई अंतिम कतार
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद में अपनी परिवर्तन रैली के दौरान कहा था कि नोटबंदी का विरोध कर रहे नेता उन पर देश को कतार में खड़ा करने का
आरोप लगा रहे हैं. पीएम ने कहा कि उन्होंने 70 वर्षों से कतार में खड़े देश के लिेए आखिरी कतार लगाई है.