scorecardresearch
 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कैशलेस की ओर बढ़ रहे लोगों के कदम

ई-वालेट में 22 लाख प्रतिदिन से बढ़कर 75 लाख प्रतिदिन ट्रांजेक्शन तक हो गई है. इस कार्ड के जरिए लेनदेन की रकम 88 करोड़ प्रतिदिन से बढ़कर 293 करोड़ प्रतिदिन का आंकड़ा पार कर गई है, पेटीएम को चुनौती देने वाली वैसी ही सरकारी सेवा यूपीआई ने भी लंबी छलांग लगाई है

Advertisement
X
कैशलेस की ओर लोगों का झुकाव !
कैशलेस की ओर लोगों का झुकाव !

Advertisement

नोटबंदी से हो रही परेशानियों के बीच केंद्र सरकार अब कैशलेस व्यवस्था का ज्यादा प्रचार कर रही है. केंद्र 50 दिनों का आकड़ा लेकर डिजिटल इंडिया का गुणगान कर रही है, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के मुताबिक देश की जनता पहले नई तकनीक को देखती है फिर उसे अपनाती है, डिजिटल की ओर देश का रुझान काफी तेजी से बढ़ रहा है. सरकार के आंकड़ों के मुताबिक यूएसएसडी के तहत 8 नवंबर से पहले रोजाना औसतन 97 ट्रांजेक्शन होते थे लेकिन 26 दिसंबर तक इसमें 4844 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अब ये संख्या 4796 कर पहुंच गई है. लेनदेन की कुल राशि भी एक लाख प्रतिदिन से बढ़कर 57 लाख रुपये प्रतिदिन तक हो गई है.

रूपे कार्ड, यूपीआई की लंबी छलांग

वहीं रूपे कार्ड के जरिए ट्रांजेक्शन में भी 8 नवंबर से 26 दिसंबर के बीच 3 लाख 85 हजार ट्रांजेक्शन के मुकाबले 21 लाख ट्रांजेक्शन प्रतिदिन का इजाफा हुआ है. ई-वालेट में 22 लाख प्रतिदिन से बढ़कर 75 लाख प्रतिदिन ट्रांजेक्शन तक हो गई है. इस कार्ड के जरिए लेनदेन की रकम 88 करोड़ प्रतिदिन से बढ़कर 293 करोड़ प्रतिदिन का आंकड़ा पार कर गई है, पेटीएम को चुनौती देने वाली वैसी ही सरकारी सेवा यूपीआई ने भी लंबी छलांग लगाई है. 8 नवंबर के पहले तक इसके जरिए 3721 ट्रांजेक्शन रोजाना होते थे जो अब बढ़कर 76 हजार 681 ट्रांजेक्शन रोजाना हो गए हैं, रकम की बात करें तो 1.93 करोड़ रुपये से बढ़कर ये अब 35 करोड़ रुपये रोजाना हो गई है यानी 1692 फीसदी का इजाफा.

Advertisement

कुल मिलाकर मजबूरी में ही सही जनता ज्यादा पारदर्शी और कैशलेस लेनदेन की ओर आगे तो बढ़ रही है, ये अलग बात है कि इंटरनेट की धीमी रफ्तार, अनुपलब्धता और डिजिटल सिस्टम का कम ज्ञान होने के बावजूद स्मार्ट फोन के इस्तेमाल की तरह ही टोह-टाह कर लोग इस राह पर आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement