scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में जन्मे लोगों को ही मिले नौकरी: राज ठाकरे

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को कहा कि नौकरी केवल उन्हें ही लोगों को दो जो इस राज्य में जन्मे हैं. अपनी पार्टी की एक बैठक में राज ठाकरे ने कहा, 'मराठी भाषा बोलना, लिखना और पढ़ना आने से ही केवल काम नहीं चलेगा.

Advertisement
X

महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को कहा कि नौकरी केवल उन्हें ही लोगों को दो जो इस राज्य में जन्मे हैं. अपनी पार्टी की एक बैठक में राज ठाकरे ने कहा, 'मराठी भाषा बोलना, लिखना और पढ़ना आने से ही केवल काम नहीं चलेगा.

Advertisement

मुम्बई में उसे ही नौकरी दी जानी चाहिए जो इस राज्य में जन्मे हैं.' इसके साथ ही राज ने पार्टी के उन सदस्यों की आलोचना की जिन्होंने पिछले सप्ताह उत्तर भारतीय टैक्सी ड्राइवरों को मराठी सिखाने के लिए किताबें बांटी थीं. उन्होंने कहा, 'आप खुद ही सोचिये आप किस प्रकार का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आप से किसने कहा था मराठी की शिक्षा देने को.'

गौरतलब है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की परिवहन ईकाई ने पिछले सप्ताह मराठी भाषा सिखाने के लिए टैक्सी ड्राइवरों के बीच किताबें बांटते हुए उन्हें 40 दिन का समय दिया था और कहा था इस अवधि के अंदर इस भाषा को सीखने में असफल रहने वालों का यहां से टिकट कटवा दिया जायेगा. राज ने कहा कि वह आगामी 13 फरवरी से राज्य व्यापी दौरा करेंगे. इस दौरे के बाद पार्टी के सदस्य बनाने का अभियान शुरू किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement