अगर आपका किसी सड़क किनारे चाय पीने का मन करें या भूख लगी हो और समोसा खाने की इच्छा हो तो अब आप ऑनलाइन भी पैसे दे सकते हैं. नोटबंदी के मौके पर जहां लोग नोट एक्सचेंज के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं, वहीं नोएडा के सेक्टर-6 में सड़क किनारे कई ऐसी दुकाने हैं जहां लोग पेटीएम के जरिए चाय और समोसे का मजा ले रहे हैं.
दुकानदारों का कहना है कि नोटबंदी की वजह से बहुत कम लोग चाय पीने आने लगे, इसी को देखते हुए उन्होंने स्मार्टफोन खरीदा और पेटीएम के जरिए लोगों से पैसे लेने लगे. दुकानदारों का कहना है कि मोदी जी ने कहा था कि किसी भी ट्रांजेक्शन के लिए कोई चार्ज नहीं ले रहे हैं, इसलिए उन्हें लगा कि अगर पेटीएम लगा लें तो उस पर कोई चार्ज नहीं देना होगा और बिजनेस भी प्रभावित नहीं होगा. खास बात ये है कि इन दुकानों पर ग्राहकों की संख्या पहले से ज्यादा हो गई है.