scorecardresearch
 

इस्राइल में महात्मा गांधी को पैगंबर मानते हैं लोग

इस्राइल के राष्ट्रपति और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता शिमोन पेरेज ने कहा है कि उनके देश में महात्मा गांधी को पैंगंबर माना जाता है और उन्होंने भारत को ‘सहनशीलता का आदर्श’ बताया.

Advertisement
X

Advertisement

इस्राइल के राष्ट्रपति और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता शिमोन पेरेज ने कहा है कि उनके देश में महात्मा गांधी को पैंगंबर माना जाता है और उन्होंने भारत को ‘सहनशीलता का आदर्श’ बताया.

कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल की अगुवाई में इस्राइल आए एक शिष्टमंडल से मुलाकात के दौरान पेरेज ने कहा, ‘‘भारत ने जिस तरह अनेकता में एकता को बनाए रखा है उसकी सराहना की जानी चाहिए. दुनिया की सबसे पुरानी सभ्‍यताओं में से एक से लोगों को सह आस्तित्व सीखने की जरूरत है. बुद्धिमत्ता कभी पुरानी नहीं होती.’’

पेरेज ने महात्मा के लिए अपनी श्रद्धा का उद्गार करते हुए कहा कि अहिंसा और सह अस्तित्व की उनकी शिक्षा को सबको आचरण में लाना चाहिए. पेरेज ने कहा, ‘‘भारत के राष्ट्रीय आंदोलन का नेतृत्व करने वाले महात्मा गांधी मेरे लिए केवल प्ररणादायक नहीं है बल्कि वह एक परिवर्तनकारी थे जिन्होंने अहिंसक सह अस्तित्व का क्रांतिकारी विचार दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस्राइल में कई लोग उन्हें पैगंबर मानते हैं.’’

Advertisement

शिष्टमंडल में नरेश गुजराल, कैलाश के एन सिंह देव, जयंत चौधरी, प्रकाश जावडेकर और संजय जायसवाल सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के सांसद शामिल थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement