कर्नाटक के चामराजनगर में प्रसाद खाने से 11 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 72 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चाममराजनगर के एसपी धर्मेंद्र कुमार मीणा ने इस ख़बर की पुष्टि की है.
इसी के साथ मुख्य सचिव और कमिश्नर ने मंड्या एवं मैसूर के डीएचओ को निर्देश दिया है कि वे चमराजनगर में स्वास्थ विभाग को सभी आवश्यक चीजें मुहैया कराएं.
#UPDATE 5 people dead, 72 hospitalised after consuming prasad in Chamarajanagar district: Karnataka state government announces Rs 5 Lakh ex gratia to the next of the kin of the deceased. Medical treatment of others will be taken care of by the state government.
— ANI (@ANI) December 14, 2018
कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस घटना पर कहा है कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जो कि कामगेरे गांव में घटित हुई है. प्रिंसिपल सेक्रटरी और कमिश्नर ने मंड्या और मैसूर में डीएचओ को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दे दिए हैं. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार के प्रति शोक व्यक्त किया है. वहीं मरने वालों को 5 लाख मुआवजे का ऐलान किया गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित अधिकारी 108 कॉल सेंटर और ऐम्बुलेंस सेवा का प्रबंध कर रहे हैं. चामराजनगर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए दोनों लोग मंदिर प्रशासन के प्रभारी हैं.