पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सद्बुद्धि के लिए पूजा और हवन का आयोजन किया गया. साथ ही पीएम मोदी पर वादाखिलाफी को लेकर पोस्टर के जरिये तंज भी कसा गया. आज से ठीक तीन साल पहले पटना के गांधी मैदान में हुए सीरियल ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई थी. पीएम मोदी ने इस घटना के बाद मृतक के परिजनों से उनके परिवार की परवरिश करने का वादा किया था जो आज तक नहीं पूरा हुआ.
मृतक के परिजनों ने पीएम मोदी को उनके ही वादे को याद दिलाने के लिए पूजा और हवन का आयोजन किया. मृतक के परिजनों ने पटना में कई जगहों पर पोस्टर भी लगाया, जिसमें कार्टून के जरिये पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज कसा गया है. 27 अक्टूबर 2013 को गांधी मैदान में आयोजित बीजेपी की हुंकार रैली में सीरियल बम धमाके हुए थे जिसमे कई लोग मारे गए थे.
पटना के चौक-चौराहों पर लगे पोस्टर में आरोप है कि पीएम मोदी जो उस वक्त गुजरात के सीएम थे, उन्होंने आश्रितों को नौकरी का वादा किया था, जो अबतक पूरा नहीं किया गया है.