दिल्ली में सामूहिक बलात्कार पीड़िता की मौत पर देश भर में छाए मातम के बीच बहुत कम लोगों को इस बात का ख्याल रहा कि तकरीबन छह साल पहले देश की अंतरात्मा को झकझोर कर रख देने वाले निठारी कांड के आज छह साल पूरे हुए.
निठारी कांड के 6 साल पूरे होना शहर के बड़े-बड़े लोगों को भी याद नहीं रहा. पिछले सालों की तरह न तो ‘हवन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, न ही पीड़ितों की स्मृति में कोई समारोह आयोजित किया गया.
कुछ पीड़ितों के परिजन की दलील थी कि समय के साथ लोग सब भूल कर आगे बढ़ चुके हैं. वहीं कई लोगों का कहना था कि न्याय न मिलने पर पीड़ितों के परिजन के पास और कोई विकल्प नहीं था.