बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी इस समय लोकप्रियता के घोड़े पर सवार हैं और देश की जनता उन्हें एक मौका देने के पक्ष में है. आजतक डॉट कॉम की वोटिंग से यह बात सामने आई है. हमने अपनी वोटिंग में पूछा था- 'नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस को आपने 60 साल दिए, मुझे 60 महीने दीजिए, मैं देश की तस्वीर और आपकी तकदीर बदल दूंगा. क्या आपको उनके दावे पर यकीन है?' इसके परिणाम हैरान कर देने वाले हैं.
92 प्रतिशत पाठकों ने कहा कि उन्हें नरेन्द्र मोदी पर यकीन है, जबकि महज 8 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें उन पर भरोसा नहीं है. इतनी बड़ी तादाद में लोगों का मोदी के पक्ष में मतदान करना यह साबित करता है कि वह निर्विवाद रूप से सबसे लोकप्रिय नेता हैं. हमारे पाठकों में से ज्यादातर उन्हें मौका देने के पक्ष में हैं, लेकिन कुछ ऐसे पाठक भी हैं, जो यह कहते हैं कि गुजरात पहले से ही विकसित था, तो उसमें मोदी जी ने क्या नया किया. एक पाठक ने तो राजनीतिज्ञों पर ही उंगली उठा दी और कहा कि उसे किसी भी राजनीतिज्ञ पर विश्वास नहीं है.
(मधुरेंद्र प्रसाद सिन्हा वरिष्ठ पत्रकार और हमारे संपादकीय सलाहकार हैं)