कश्मीर को भारत से छीनने की नापाक इच्छा रखने वाले पाकिस्तानी युवा नेता बिलावल भुट्टो ने फिर बड़बोला बयान दिया है. लेकिन बिलावल भुट्टो का यह बयान एक बार फिर उनकी ट्विटर पर फजीहत करवा रहा है.
बिलावाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लिखा,' एलओसी पर लगातार हो रहे हमलों से लगता है कि भारत ने इजराइल मॉडल अपना लिया है. मोदी को ये समझ लेना चाहिए कि हम गुजरात के पीड़ितों की तरह नहीं हैं. हम भारतीय सेना को जवाब दे सकते हैं.' बिलावल भुट्टो के इस ट्वीट में इजराइल की स्पेलिंग गलत थी. इसके बाद से ही ट्विटर पर एक बार फिर लोगों ने बिलावल भुट्टो का मजाक बनाना शुरू कर दिया है. ट्विटर पर सुबह से #YoBilawalSoDumb ट्रेंड कर रहा है.
Another attack on LOC. seems India
adopting Israle model vs Pakistan.Modi must realize we can retaliate unlike his victims
from Gujarat.
— BilawalBhuttoZardari (@BBhuttoZardari) October 7,
2014
बिलावल भुट्टो के नाम खुला खत
बिलावल भुट्टो
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उपाध्यक्ष हैं. पाकिस्तान बीते कुछ महीनों से लगातार सरहद पर सीजफायर
उल्लंघन कर रहा है. ऐसे में बिलावल भुट्टो ने सीनाजोरी करते हुए सीजफायर का आरोप भारत पर मढ़कर
अपनी फजीहत करवा ली है. बिलावल भुट्टो ने इससे पहले भी कश्मीर को भारत से छीनने की बात कही थी.
जिसके बाद भी सोशल मीडिया में लोगों ने बिलावल का जमकर मजाक उड़ाया गया था.
पढ़िए किस तरह लोग उड़ा रहे हैं ट्विटर पर बिलावल भुट्टो का मजाक
#YoBilawalSoDumb CV says studies in Oxford & this K__T doesnt
know to spell israel pic.twitter.com/HwjLDopNMw
— Munnabai
(@munnnabai) October 8,
2014
#YoBilawalSoDumb that he actually thought that he got pendrive in ₹1
from flipcart.
— Vikramaditya singh (@nawab_lucknow) October 8,
2014
#YoBilawalSoDumb that he doesnt realise that the PAK in PAKISTAN
stands for Pak pak pak pakaaaaaaaaak! *chicken dance*
— Vande Mataram
(@nupur1210) September 20,
2014
#YoBilawalSoDumb that he thinks Lovely Professional University gives
degree for Bridal make up courses.
— Bad Company. (@RowdyTalks) October 7,
2014
#YoBilawalSoDumb that he sold his Blackberry and bought an iPhone, just so that he can install BBM in it.
— Gautam (@gautamverma23) October 7, 2014