पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि NDA सरकार किसी भी सूरत में आरक्षण व्यवस्था खत्म नहीं करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों से यह झूठ फैलाया जा रहा है कि BJP आरक्षण खत्म करना चाहती है.
पीएम मोदी ने कहा, 'हम जब भी सत्ता में आते हैं, एक झूठ प्रचारित किया जाता है कि बीजेपी वाले आएंगे और आरक्षण खत्म करेंगे. यह झूठ बंद होना चाहिए. समाज को भयभीत करने का खेल बंद होना चाहिए.'
प्रधानमंत्री ने मुंबई में कहा, 'मैंने गरीबी देखी है. मैं उस दर्द को जी चुका हूं.' मोदी ने कहा कि बाबासाहब भीमराव अंबेडकर किसी एक समुदाय नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
मोदी ने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि उसके शासनकाल में अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में बीजेपी के समर्थन से गैर कांग्रेस सरकार बनी, तब जाकर बाबासाहब का तैलचित्र संसद भवन में लगा. उन्होंने कहा कि अंबेडकर 'महापुरुष' थे.
पीएम मोदी ने कहा कि 26 नवंबर 'संविधान दिवस' के रूप में मनाया जाना चाहिए. लोगों को संविधान के बारे में जानना चाहिए कि यह कैसे बना.