scorecardresearch
 

चीन सीमा से ग्रामीणों का पलायन नहीं

पिछले एक साल में कई बार चीन की सेना के भारतीय क्षेत्र में घुसने और ऐसे मुद्दों पर दोनों देशों के बीच तनाव होने के बावजूद भारत सरकार का दावा है कि चीन सीमा पर सटे गांवों से लोग पलायन कर रहे हैं.

Advertisement
X

पिछले एक साल में कई बार चीन की सेना के भारतीय क्षेत्र में घुसने और ऐसे मुद्दों पर दोनों देशों के बीच तनाव होने के बावजूद भारत सरकार का दावा है कि चीन सीमा पर सटे गांवों से लोग पलायन कर रहे हैं.

Advertisement

सांसद ई जी सुगावनम ने लोकसभा में पूछा था कि क्या सरकार इस बात से वाकिफ है कि भारत-चीन सीमा पर लोग बड़ी संख्या में पलायन कर रहे हैं. सांसद का कहना था कि इसकी वजह सीमावर्ती गांव में खाने की कमी, बुनियादी सुविधाओं का अभाव और सीमा पर बढ़ता तनाव है.

गृह राज्य मंत्री मुल्लपिल्लई रामचंद्रन ने इसके जवाब में कहा कि भारत चीन सीमा पर 1334 गांव बसे हैं. इन गांवों में 2.3 लाख से अधिक आबादी रहती है. सीमावर्ती इलाके के विकास के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों के माध्यम से विकास की योजनाएं चला रही है.

Advertisement
Advertisement