लोकसभा की कार्यावाही सोमवार सुबह जैसे ही शुरू हुई विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. 'गोली मारना बंद करो, देश को बांटना बंद करो' जैसे नारे के साथ सदन में हंगामा शुरू हो गया. हालांकि काफी देर तक लोकसभा अध्यक्ष ने उनके हंगामे को अनदेखा किया लेकिन बीच में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बोलना शुरू कर दिया.
उन्होंने केंद्र सरकार को तानाशाह बताते हुए कहा कि लोकतंत्र की आवाज को ऐसे निर्दयता से बंद नहीं कराया जा सकता. हाथ में संविधान और जुबान पर राष्ट्रगान लेकर प्रदर्शन करने वाले लोगों की आवाज को गोली के दम पर दबाने वाले असली हिंदू नहीं हो सकते.
अधीर रंजन ने कहा, 'संशोधित नागरिकता कानून आने के बाद से पूरे देश में संविधान बचाने के लिए लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. ये हाथ में संविधान, राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इनके ऊपर गोली चलाई जाती है. हिंदुस्तान के आवाम को बेरहमी से मारा जा रहा है.'
Delhi: Opposition MPs in Lok Sabha raise slogans of "Save the Constitution. Save our India. No to CAA" as Question Hour is underway https://t.co/p13xhnQwsm
— ANI (@ANI) February 3, 2020
हालांकि बीच में उनकी आवाज बंद हो गई. लोकसभा अध्यक्ष ने बीजेपी सांसद जुगल किशोर से अपनी बात कहने की अपील की. उन्होंने जैसे ही बोलना शुरू किया बीच में फिर से अधीर रंजन चौधरी की आवाज आने लगी. वो कह रहे थे, 'ये सरकार गोली से आम लोगों की आवाज बंद नहीं करा सकते. ये नकली हिंदू हैं, ये असली हिंदू नहीं हैं. असली हिंदू निर्दोष लोगों पर गोलियां नहीं चलाते.'
इसके बाद कांग्रेस सांसद की आवाज फिर से आनी बंद हो गई. स्पीकर ने कहा, जिस विषय पर रात में चर्चा हो गई उसपर दोबारा चर्चा नहीं की जा सकती है.
अधीर रंजन से पहले एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, 'आपके माध्यम से हुकूमत को बताना चाहते हैं कि हम जामिया के तमाम बच्चों के साथ हैं. ये हुकूमत बच्चों पर जुल्म कर रही है. क्या वे जानते हैं कि एक बच्चे की आंख चली गई, बेटियों को मार रहे हैं. शर्म आनी चाहिए इनको, बच्चों को गोलियां मार रहे हैं.'
बता दें, रविवार रात को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में अज्ञात लोगों ने हवाई फायरिंग की और वहां से फरार हो गए. पिछले 3 दिनों में फायरिंग की यह तीसरी वारदात है. हालांकि दिल्ली पुलिस को इस मामले में अब तक कोई सबूत नहीं मिले हैं. वो फिलहाल मामले की जांच कर रही है.