मालदीव की 80 फीसदी हिंदी भाषी आबादी ने बालीवुड की फिल्में देखते हुए यह भाषा सीखी है. यह बात मालदीव सिनेमा के शाहरूख खान के नाम से प्रसिद्ध अली सियाक्सान ने कही.
मालदीव के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने कहा कि देश का फिल्म उद्योग बॉलीवुड से प्रेरणा लेता है और मालदीव में हिंदी फिल्मों के कई रिमेक बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे.
अभिनेता ने कहा, ‘मालदीव के 80 फीसदी लोग बॉलीवुड फिल्मों के कारण हिंदी बोलते हैं. मैं खुद फिल्मों के कारण हिंदी जानता हूं.’
‘धड़कन’ फिल्म की मालदीव में बनी रिमेक में अली ने अक्षय से मिलते-जुलते किरदार की भूमिका निभाई है.
उन्होंने कहा, ‘हमें बॉलीवुड से शक्ति मिलती है.’ उन्होंने कहा कि शाहरूख खान और जॉन अब्राहम वहां काफी लोकप्रिय हैं.
उन्होंने कहा कि मालदीव भारतीय फिल्मों की शूटिंग के लिए लोकप्रिय देश है लेकिन दोनों देशों के फिल्म उद्योग में संवाद की कमी है.
तीस वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘भारतीय फिल्म उद्योग के साथ हमारे संबंध वैसे नहीं हैं जैसे श्रीलंकाई फिल्म उद्योग के साथ हैं.’ वह शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे दक्षिण एशियाई फिल्म समारोह (एसएएफएफ) में हिस्सा लेने आए हैं.