अयोध्या मामले पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले की आलोचना करने वाले राजनीतिक दलों को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाखंडी करार दिया.
उन्होंने कहा, ‘लोगों को इन पाखंडियों को पहचान करनी चाहिए जो अदालत के फैसले का सम्मान नहीं कर रहे हैं.’ मोदी ने लोगों से 10 अक्तूबर को वड़ोदरा, अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, जामनगर और भावनगर के नगर निकाय चुनाव में इन दलों के उम्मीदवारों को हराने की अपील की.
मोदी ने सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ कांड में उन्हें परेशान करने के लिए सीबीआई का कथित दुरुपयोग करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि वह इससे डरने वाले नहीं है और वह जेल जाने को तैयार हैं लेकिन गुजरात की जनता ऐसा होने नहीं देगी.