scorecardresearch
 

तीसरा मोर्चा बनाने की अभी योजना नहीं: प्रकाश करात

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने शनिवार को कहा कि तीसरा मोर्चा बनाने की अभी उसकी कोई योजना नहीं है, इसके बजाय 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ माहौल बनाने के लिए वाम एवं लोकतांत्रिक ताकतों को मजबूत करने की दिशा में कार्य चल रहा है.

Advertisement
X
प्रकाश करात
प्रकाश करात

Advertisement

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने शनिवार को कहा कि तीसरा मोर्चा बनाने की अभी उसकी कोई योजना नहीं है, इसके बजाय 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ माहौल बनाने के लिए वाम एवं लोकतांत्रिक ताकतों को मजबूत करने की दिशा में कार्य चल रहा है.

माकपा केंद्रीय समिति की यहां हुई तीन दिवसीय बैठक के समापन पर पार्टी महासचिव प्रकाश करात ने कहा कि इस समय तीसरा मोर्चा गठित करने की हमारी कोई परिकल्पना नहीं है. हम वाम और सभी लोकतांत्रिक ताकतों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. हम गैर-कांग्रेस और गैर-भाजपा ताकतों को एकजुट करने की योजना पर काम कर रहे हैं.

करात ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद से उनकी पार्टी मेलजोल रखेगी या नहीं. लालू ने शुक्रवार को संभावित तीसरा मोर्चा को प्रधानमंत्री पद चाहने वालों का समूह बताते हुए कहा था कि यह मोर्चा कभी अस्तित्व में नहीं आएगा.

Advertisement

माकपा नेता ने कहा कि लालू प्रसाद और उनकी पार्टी पहले ही कांग्रेस के साथ गठजोड़ करने का फैसला ले चुकी है. उन्होंने ऐसी बात शायद इसलिए कही. हम उनके विचार से इत्तेफाक नहीं रखते.

उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की दिशा में काम कर रही है और यह तय किया गया है कि न केवल कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को गिराना है, बल्कि भाजपा जैसी 'सांप्रदायिक' पार्टी को सत्ता में आने से रोकना भी है.

Advertisement
Advertisement