तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर में एक कार से 500 और 1000 रुपये के नोट की कई गड्डियां सड़क पर गिर गईं, तेज रफ्तार कार से नोट बरसता देख लोग भी हैरान रह गए.
इन नोटों की कुल कीमत दो से तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है. तेज रफ्तार से कार सलेम से केरल के मालापुरम जा रही थी. वह सामने से आ रही एक बस से घिसटते हुए गुजरी. इसी दौरान कार का दरवाजा खुल गया और नोट सड़क पर गिर गए. इसे देखकर आसपास के लोग और बस के यात्री हैरान हो गए.
सूचना पर पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि नोटों की गड्डियां बरामद कर ली गई हैं और वे दो से तीन करोड़ रुपये हैं. कार के चालक सहित इस कार में जलील, जफर, यासीर अबू बुकर नाम के युवक सवार थे. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है.