केंद्र में बीजेपीनीत एनडीए सरकार की दूसरी सालगिरह पर कर्नाटक के दावणगेरे में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास पर्व रैली को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार नए कानून बनाने का ढोल पीटती थी, हमने करीब 1200 गैर जरूरी कानून को खत्म करने के लिए कदम उठाया. हमने आम लोगों को ऐसे गैर जरूरी कानूनों से आजाद कर दिया.
Conveyed to CMs that if our farmers are provided with sufficient water, they can "reap gold from the soil": PM Modi pic.twitter.com/diLmftdfwt
— ANI (@ANI_news) May 29, 2016
एयरकंडिशंड में बैठकर पसीने की कीमत नहीं समझ सकते
केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोई दिल्ली में एयरकंडिशंड रूम में बैठे किसी शख्स के पास भीषण गर्मी में हो रहे रैली में आए पसीने से तरबतर लोगों के बारे में कोई आइडिया नहीं हो सकता. क्योंकि लोग सरकार पर भरोसा करने से साथ आते हैं.
Should I commit the same sin? Should I move on the wrong path? PM Narendra Modi in Karnataka pic.twitter.com/RqBoSV6ABc
— ANI (@ANI_news) May 29, 2016
आगे बढ़कर लोग खुद सरकार की परख करें
उन्होंने कहा कि सरकार संभालने के तुरत बाद ही उन्होंने पुरानी सरकार की ओर से किए गए कामों का ऑडिट करने की बात कही. पीएम मोदी ने देश के विकास में भागीदारी करने के लिए आगे आए लोगों को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि जैसे जौहरी सोने की परख करता है, वैसे ही लोग खुद आगे आकर सरकार के कामों की जांच और उसकी बारीक व्याख्या करें.
Want to thank people for coming here giving momentum to the development process in the country: PM Modi pic.twitter.com/8plWIKKPuI
— ANI (@ANI_news) May 29, 2016