आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले संकेतों में ईवीएम घोटाले की आशंका जाहिर की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि लोग ईवीएम को लेकर चिंतित हैं.
उन्होंने लिखा, 'अगर आप A बटन दबाएं लेकिन B पार्टी के सामने की लाइट जले तो वोटर क्या करे? और वोटर की शिकायत पर चुनाव अधिकारी को क्या करना चाहिए?' अगर वोटर को ईवीएम में ऐसी गड़बड़ी दिखे तो उसे किस प्रक्रिया के तहत शिकायत करनी चाहिए, यह जानने के लिए AAP संयोजक ने चुनाव आयोग से वक्त मांगा है.
Ppl worried abt EVMs.While voting,if u press "A" party but light against "B" party lit, what shud u do?N wat shud officer do on ur complain?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 31, 2015
AAP sought time from EC to know what is the procedure if a voter finds such discrepancy in EVM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 31, 2015
AAP नेता ने ट्विटर पर यह भी लिखा कि बीजेपी पहले ही विपक्ष की तरह बर्ताव कर रही है.
BJP is already behaving like opposition party.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2015
'मुझे नक्सल कहना PM को शोभा नहीं देता'उन्होंने कहा, मौजूदा बीजेपी सरकार ने वोटरों को रिझाने के लिए सिर्फ लंबे वादे किए और आम आदमी की समस्या सुलझाने के लिए कुछ नहीं किया जो हाशिए पर हैं. महंगाई बढ़ने के चलते लोग अपनी रोजमर्रा के घरेलू जरूरतें नहीं पूरी कर पा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार बिजली की दरें कम नहीं कर सकती क्योंकि यह शीर्ष उद्योगपतियों से मिली हुई है.
केजरीवाल ने भीड़ से पूछा, आप सब मुझे बताइए, अगर मैं अनिल अंबानी का दोस्त रहूंगा तो क्या कभी मैं बिजली की दरें कम कर पाने में सक्षम होऊंगा. पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार का ध्यान विकास से धर्मांतरण की ओर चला गया है. उन्होंने जन सभाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उन्हें नक्सल बताए जाने पर भी आपत्ति जताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता.