ऐसा शायद ही कभी हो जब सचिन तेंदुलकर किसी इवेंट में मौजूद हों पर लोगों की भीड़ किसी और शख्स के आसपास नजर आए. पर बुधवार को कुछ ऐसा ही हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने सचिन तेंदुलकर की चमक फीकी पड़ गई.
बुधवार शाम वायुसेना प्रमुख के घर पर वायुसेना दिवस के कार्यक्रम में सचिन अलग-थलग बैठे रहे जबकि पीएम मोदी के साथ फोटो खिंचवाने और मिलने वालों की होड़ लगी रही.
वायुसेना के ऑनरेरी ग्रुप कैप्टन सचिन तेंदुलकर पहली बार वायुसेना दिवस की परेड में शामिल हुए. वायुसेना के एट होम कार्यक्रम के दौरान जब सचिन अपनी पत्नी अंजली के साथ पहुंचे तो वायुसेना के कई अधिकारी और उनके परिवार के लोग सचिन के साथ फोटो खिंचवा रहे थे लेकिन जैसे ही मोदी की एंट्री हुई सबका ध्यान पीएम की तरफ चला गया.
हालांकि पीएम सबसे पहले सचिन से मिले. उसके बाद जब वह मंच से उतर कर नीचे आए तो उनसे मिलने के लिए लोगों में होड़ लग गई जबकि सचिन मंच पर एक कोने में बैठे नजर आए.