scorecardresearch
 

आज केजरीवाल पर हमला, कभी मिर्ची अटैक से ठप हुई संसद, सस्पेंड हुए थे 18 सांसद

सांसद राजगोपाल ने अपनी जेब से मिर्च स्प्रे निकालकर सदन के भीतर चारों ओर छिड़क दिया. स्प्रे छिड़कने से सदन में और दर्शक एवं पत्रकार दीर्घाओं में बैठे सभी लोगों की आंखों में जलन होने लगी और खांसी आने लगी.

Advertisement
X
सदन से बाहर आते सांसद (फोटो- AP)
सदन से बाहर आते सांसद (फोटो- AP)

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय के भीतर मिर्च पाउडर से हमला हुआ, जिसके बाद हमला करने वाले शख्स अनिल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसी हमले के संदर्भ में मिर्ची अटैक से जुड़ी एक घटना ने देश की संसद को थप कर दिया था और लोकसभा के 18 सांसदों को सस्पेंड करना पड़ा था.

घटना साल 2013 की 13 फरवरी को हुई, जब सांसदों की हरकत ने देश को शर्मसार कर दिया था. तेलंगाना बिल पर सांसद एल राजगोपाल ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि इन्‍होंने सदन में काली मिर्च पाउडर स्‍प्रे किया और स्‍पीकर की माइक के तार भी नोंच डाले. स्प्रे छिड़के जाने और माइक आदि तोड़े जाने की अफरातफरी की घटनाओं और हंगामे के बीच लोकसभा आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2014 पेश किया गया.

Advertisement

तब सांसद राजगोपाल ने अपनी जेब से मिर्च स्प्रे निकालकर सदन के भीतर चारों ओर छिड़क दिया. स्प्रे छिड़कने से सदन में और दर्शक एवं पत्रकार दीर्घाओं में बैठे सभी लोगों की आंखों में जलन होने लगी और खांसी आने लगी. इससे कुछ सदस्य काफी असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद सदन में संसद के डॉक्‍टर को बुलाना पड़ा.

कुछ सदस्यों को उपचार के लिए एंबुलेंस से राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया. लोकसभा टीवी पर यह सब हंगामा नहीं दिखाया गया, कैमरों में सिर्फ अपनी सीट पर शांति से खड़े सांसदों के चेहरे ही दिख रहे थे. लेकिन स्प्रे की वजह से सदन में मौजूद सांसदों और पत्रकारों को सांस लेने तक में दिक्कत आ रही थी.

भारी उत्पात और अफरातफरी में तेलंगाना विधेयक कब पेश हुआ, इसका पता ही नहीं चला और बाद में कानून मंत्री कपिल सिब्बल और संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने बताया कि विधेयक पेश कर दिया गया है. कांग्रेस पार्टी ने को मंगलवार को निष्कासित कर दिया गया था.

18 सांसद लोकसभा से निलंबित

सदन में घोर अव्यवस्था फैलाने के आरोप में लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आज 18 सदस्यों को नियम 374 ए के तहत निलंबित कर दिया. नियम 374 ए के तहत ये सदस्य अध्यक्ष के इस आदेश के बाद स्वत: लगातार पांच बैठकों या सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित माने गए.

Advertisement
केजरीवाल पर कैसे हुआ हमला

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सचिवालय में मुख्यमंत्री चेंबर के ठीक बाहर अनिल शर्मा नाम के एक शख्स ने मिर्ची पाउडर डाला. बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की आंखों में भी मिर्च पाउडर गिरा है. आरोपी अनिल शर्मा दिल्ली के रहने वाले हैं जिसे गिरफ्तार कर IP एस्टेट थाने ले जाया गया है. हमला करीब दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर हुआ जिस वक्त अरविंद केजरीवाल लंच करने जा रहे थे.

Advertisement
Advertisement