पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा है कि कश्मीर मसले का हल खोजना होगा. पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष परवेज मुशर्रफ ने कहा कि पुलवामा में हुए हमले में पाकिस्तान सरकार का कोई हाथ नहीं है. ये हमला जैश ने कराया है. जैश ने मुझे भी मारने की कोशिश की थी.
भारत पर लगाई तोहमत, कश्मीर मसला नहीं हर कर रहा
इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल और एग्जीक्यूटिव एडिटर अंजना ओम कश्यप से बातचीत में परवेज मुशर्रफ ने कहा कि जैश ने मुझ पर भी हमला करवाया था. मौलाना मसूद अजहर ने मुझे भी मरवाने की कोशिश की थी. जैश पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. मुशर्रफ ने भारत पर तोहमत लगाते हुए कहा कि वे कश्मीर मसला हल नहीं कर रहा है, इसी वजह से ऐसा हमला हुआ है. मुशर्रफ ने धमकाते हुए कहा कि अगर चीजें नहीं सुधरीं तो ऐसा दोबारा हो सकता है.
पाकिस्तान कोई भूटान नहीं, धमकी देना बंद करें
भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि परवेज मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान कोई भूटान नहीं है, जो आप हमें चढ़कर मारेंगे. हम आपको उतना ही मारेंगे जितना आप हमें मारेंगे. आप हमें धमकी नहीं दे सकते. इसलिए पाकिस्तान को धमकी देना बंद कीजिए. आप हमें सबक नहीं सिखा सकते. सबक भारत को सीखने की जरूरत है. पहले कश्मीर में हालात सुधारिए.
मोदी से ज्यादा मेरे दिल में आग है
दुबई से इंटरव्यू में मुशर्रफ ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारत में जिस तरह से उकसाने वाली बातें की जा रही हैं, उससे कश्मीर का मसला हल नहीं होगा, बल्कि ये ऐसे ही चलता रहेगा. मुशर्रफ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले के बाद कहा कि मेरे दिल में आग है, तो मैं कहना चाहता हूं कि मेरे दिल में उनसे भी ज्यादा आग है. जिस समय कश्मीर में लोगों को मारा जाता है, उससे मेरे दिल में भी आग लगती है. जब कश्मीर में बच्चों पर गोलियां चलाई जाती हैं, तो मेरी आंखों में आंसू आते हैं.
पाकिस्तान पर हमला किया तो मोदी की सबसे बड़ी भूल होगी
मुशर्रफ ने कहा कि जिस तरह भारत में टीवी चैनलों पर डिबेट हो रही, वो उकसाने वाला है. मुशर्रफ ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान पर हमला किया गया, तो ये नरेंद्र मोदी के जीवन की सबसे बड़ी भूल होगी.
मुजाहिदीन कश्मीरियों के हक के लिए लड़ रहे
मौलाना मसूद अजहर आतंकी है या नहीं, इस सवाल पर मुशर्रफ ने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता. मुझे नहीं पता कि हिंदी में आतंकी किसे कहते हैं. हम बैठकर हल निकालते हैं कि ये लोग मुजाहिदीन हैं या टेररिस्ट है. कश्मीर में जो लड़ रहे, हम उन्हें मुजाहिदीन कहते हैं, टेररिस्ट नहीं. मेरी नजर में वो कश्मीर में जो कुछ भी कर रहे हैं, वो कश्मीर के दुश्मनों के साथ कर रहे हैं और वो दुश्मन आप और आपकी फौज है. वे मुजाहिदीन हैं. वहां निहत्थे बच्चों-औरतों और पत्थर फेंकने वाले बच्चों पर अपने आधुनिक हथियारों से वार करेंगे, उन्हें शहीद करेंगे तो मैं उन्हें टेररिस्ट कहूंगा.