तालिबान ने उनका बसा-बसाया घर छीन लिया. व्यापार छीन लिया और जब दहशतगर्दों को इतने से भी जी नहीं भरा तो वो उनके जान के दुश्मन बन गए. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पेशावर में बसे उन हिंदू परिवारों की जो किसी तरह अपनी जान बचाकर भारत आए हैं, शरण लेने.
पाकिस्तान के पेशावर से किसी तरह जान बचाकर भागे इन परिवारों का दहशतगर्दों ने सब कुछ लूट लिया. घर-बार, व्यापार सब कुछ छिन जाने के बाद अब इनकी आस भारत सरकार पर टिकी है.
पाकिस्तान से अपनी जान बचाकर भारत आए ये लोग फिलहाल अमृतसर में हैं और इन हिंदू परिवारों के पास भारत में रहने का सिर्फ 30 दिनों का ही वीजा है लेकिन इन लोगों ने ये तय कर लिया है कि चाहे कुछ भी हो ये अपने बीवी-बच्चों के साथ वापस पाकिस्तान नहीं लौटेंगे.