'निर्भया' पर बनी डॉक्युमेंट्री पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. भारत सरकार द्वारा इस डॉक्युमेंट्री के प्रसारण पर बैन लगाने के खिलाफ शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई. इस याचिका में डॉक्युमेंट्री से बैन हटाने की मांग की गई है.
16 दिसंबर 2012 की रात हुए गैंगरेप के मुख्य आरोपी मुकेश सिंह के वकील वीके आनंद के बेटे विभोर आनंद ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर कहा है कि इस डॉक्युमेंट्री में कुछ भी गलत नहीं है. विभोर ने याचिका में कहा है कि इस डॉक्युमेंट्री से पुरुष प्रधान समाज की मानसिकता का पता चलता है. विभोर ने कोर्ट से मांग की है कि इस डॉक्युमेंट्री से जल्द से जल्द बैन हटाया जाए.
गौरतलब है कि 'निर्भया' कांड पर 'इंडियाज डॉटर' नाम की एक डॉक्युमेंट्री बनाई गई है जिसके प्रसारण पर भारत सरकार ने बैन लगा दिया था. हालांकि भारत सरकार के बैन लगाने के
बावजूद बीबीसी 4 ने इसका प्रसारण इंग्लैंड में किया था.