scorecardresearch
 

मद्रास हाई कोर्ट ने जयललिता को भारत रत्न देने की मांग वाली याचिका को किया खारिज

मद्रास हाई कोर्ट ने जयललिता को भारत रत्न दिलाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. हाई कोर्ट ने कहा कि वह सरकार को इस प्रकार का निर्देश नहीं दे सकता. इसे तमिलनाडु की AIADMK सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

Advertisement
X
जे जयललिता
जे जयललिता

Advertisement

मद्रास हाई कोर्ट ने जयललिता को भारत रत्न दिलाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. हाई कोर्ट ने कहा कि वह सरकार को इस प्रकार का निर्देश नहीं दे सकता. इसे तमिलनाडु की AIADMK सरकार के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

गौरतलब है कि तमिलनाडु कैबिनेट ने जयललिता को भारत रत्न देने और संसद परिसर में उनकी कांस्य प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव पास कर, इन दोनों ही मांगों को केंद्र के सामने रखने का निर्णय लिया था.

राज्य कैबिनेट ने जयललिता के स्मारक निर्माण के लिए भी प्रस्ताव पारित किया है. ये स्मारक 15 करोड़ की लागत से बनेगा. जयललिता का स्मारक उनके राजनीतिक गुरु एमजीआर के स्मारक के पास मरीना बीच पर बनेगा. पार्टी की सांसद शश‍िकला पुष्पा तो काफी पहले राज्य सभा में यह मांग कर चुकी हैं कि जे जयललिता को भारत रत्न दिया जाए.

Advertisement
Advertisement