पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को भी गिरावट दर्ज की गयी. यह लगातार पांचवा दिन है जब तेल के दाम घटे हैं. पिछले पांच दिनों में दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 1.39 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, राजधानी में पिछले पांच दिनों में डीजल 77 पैसे सस्ता हुआ है.
इससे 2 महीने से तेल के दाम में लगातार वृद्धि से परेशान उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिली है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की कीमत अधिसूचना के अनुसार सोमवार को पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है.
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 81.44 रुपये लीटर और डीजल 74.92 रुपये लीटर हो गई है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 86.91 रुपये लीटर तथा डीजल 78.54 रुपये पर है. बता दें कि इससे पहले रविवार को भी पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल 17 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था.
पांच दिनों में ऐसे कम हुए तेल के दाम...
दिल्ली में पेट्रोल 18 अक्टूबर को 21 पैसे, 19 अक्टूबर को 24 पैसे, 20 अक्टूबर को 39 पैसे, 21 अक्टूबर को 25 पैसे और 22 अक्टूबर यानी आज 30 पैसे सस्ता हुआ है. वहीं, डीजल 18 अक्टूबर को 11 पैसे, 19 अक्टूबर को 10 पैसे, 20 अक्टूबर को 12 पैसे, 21 अक्टूबर को 17 पैसे और 22 अक्टूबर यानी आज 27 पैसे सस्ता हुआ है.
क्यों कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम कम होने से घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरूवार से नरमी आ रही है. सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन आयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) दैनिक आधार पर सुबह 6 बजे दाम की समीक्षा करती है.
इससे पहले, 5 अक्टूबर को ईंधन के दाम 2.50 लीटर कम हुए थे. सरकार ने उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये लीटर की कटौती की थी तथा सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों से प्रति लीटर 1 रुपये की कटौती करने को कहा था. इसके अलावा विशेषकर भाजपा शासित राज्यों ने भी स्थानीय बिक्री कर या वैट में इतनी ही कटौती की थी. इस प्रकार कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमत 5 रुपये प्रति लीटर तक हो गई थी. इससे लोगों को बड़ा राहत मिली थी.
अमेरिकी भंडार में उम्मीद से अधिक बढ़ोतरी की खबर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है. शुक्रवार को न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में नवंबर महीने की डिलीवरी के लिये वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट की कीमत 69.12 डालर प्रति बैरल रही. वहीं लंदन स्थित आईसीई फ्यूचर यूरोप एक्सचेंज में ब्रेंट क्रूड का भाव दिसंबर महीने के लिये 79.78 डालर प्रति बैरल रहा. इससे पहले, ब्रेंट का भाव इस महीने की शुरूआत में 4 महीने के उच्च स्तर 86.74 डालर बैरल पर पहुंच गया था.