scorecardresearch
 

कांग्रेस की मांग- तुरंत पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम वापस ले सरकार

सोमवार को पेट्रोल की कीमत 31 पैसे बढ़ी है. वहीं, डीजल की कीमत में 44 पैसे की बढ़त देखने को मिली है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक पेट्रोल में बढ़ोतरी के बाद यह दिल्ली में 79.15 के स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में इसके लिए आपको 86.56 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.

Advertisement
X
File Photo
File Photo

Advertisement

पेट्रोल और डीजल के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. आम आदमी लगातार उसकी जेब परबढ़ते इस बोझ से परेशान है तो वहीं अब कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है.

सोमवार को कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार को पेट्रोल-डीजल के बढ़े हुएदाम तुरंत प्रभाव से वापस लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड ऑयलका दाम 69 डॉलर प्रति बैरल है. ऐसे में हमारे देश में दाम आसमान क्यों छू रहे हैं.

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जब हमारी सरकार थी, तब क्रूड ऑयल के दाम करीब 100 डॉलर प्रति बैरल थे. और तब बीजेपी वाले हमारे ऊपर सवाल उठाते थे.

मनीष तिवारी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री और पेट्रोलियम मंत्री से पूछना चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब दाम 65 से 69 डॉलर प्रति बैरल ही घूम रहे हैं तो हमारे देश में 80पार क्यों दाम जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को तुरंत प्रभाव से बढ़े दाम वापस लेने चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार को मालूम है कि अर्थव्यवस्था गड़बड़ है, इसलिए सरकार एक्साइज़ के जरिए कमाई कर रही है.

Advertisement
Advertisement