scorecardresearch
 

तेल की महंगाई के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन, अपने-अपने ढंग से जताया विरोध

विरोध प्रदर्शन में तेजस्वी यादव के साथ उनके भाई तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए. दोनों ने पटना की सड़कों पर अनोखे ढंग से विरोध मार्च निकाला. दोनों को सांकेतिक ढंग से एक रस्सी के सहारे ट्रैक्टर खींचते देखा गया. तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ने साइकिल चला कर विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
X
विरोध प्रदर्शन में शामिल तेजस्वी और तेजप्रताप यादव (PTI)
विरोध प्रदर्शन में शामिल तेजस्वी और तेजप्रताप यादव (PTI)

Advertisement

  • महंगाई के खिलाफ विपक्षी दल लामबंद
  • बढ़ी कीमतें वापस लेने की उठ रही मांग

देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखी जा रही है. ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल के दाम पेट्रोल को पार कर गए हैं. 25 जून यानी गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 79.92 रुपये रही. वहीं, डीजल के भाव 79.88 रुपये से बढ़कर 80.02 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. भारतीय इतिहास में पहली बार डीजल ने 80 रुपये के भाव को पार किया है. इस महंगाई को लेकर विपक्ष लामबंद हो गया है और सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. देश के कई इलाकों में गुरुवार को तेल की कीमतों में महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इन पार्टियों में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और समाजवादी पार्टी (सपा) शामिल रहीं.

Advertisement

तेजस्वी-तेजप्रताप ने खींचा ट्रैक्टर

देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव सड़कों पर उतर गए हैं. पटना स्थित आवास से तेजस्वी यादव ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की और कई नेता सड़कों पर उतरे. बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव है जिसे देखते हुए वे केंद्र और बिहार सरकार को घेरने की कोशिशों में जुट गए हैं. विरोध प्रदर्शन में तेजस्वी यादव के साथ उनके भाई तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए. दोनों ने पटना की सड़कों पर अनोखे ढंग से विरोध मार्च निकाला. दोनों को सांकेतिक ढंग से एक रस्सी के सहारे ट्रैक्टर खींचते देखा गया. तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ने साइकिल चला कर विरोध प्रदर्शन किया.

दिल्ली में बैलगाड़ी से खींची कार

पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों को लेकर लोग अनोखे और दिलचस्प तरीके से विरोध कर रहे हैं. पश्चिमी दिल्ली के कर्मपुरा में डीजल के बढ़े दामों के विरोध में ऑडी कार को बैलगाड़ी में बांधकर खींचा गया और बैनर पोस्टर लेकर सरकार के इस फैसले पर विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध मार्च में शामिल लोगों का कहना था कि जिस तरह से डीजल के दाम बढ़ते चले जा रहे हैं, वे कार डीजल से चला नहीं सकते तो फिर कार चलाने का यही तरीका बचा है. इन लोगों का विरोध केंद्र के साथ-साथ दिल्ली सरकार से है. प्रदर्शन करने वाले लोगों ने दिल्ली सरकार से वैट कम करने की अपील की.

Advertisement

नोएडा में 4 गिरफ्तार

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर गुरुवार को नोएडा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इसके बाद नोएडा थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने 4 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धारा 151 तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 15 में प्रदर्शन चल रहा था. पुलिस ने वहां पहुंच कर पहले तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लॉकडाउन के नाम पर समझाने की कोशिश की. जब कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस अपनी गाड़ी में बिठाकर अपने साथ थाने ले गई. यह गिरफ्तारी धारा 151 तोड़ने के जुर्म में की गई.

बाराबंकी में तांगे पर सवारी

यूपी के बाराबंकी में गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने और कानपुर कांड पर तांगे (घोड़ा गाड़ी) पर सवार होकर अनोखा प्रदर्शन किया. हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान इस्तेमाल होनी वाली तांगा गाड़ी समाजवादी कार्यकर्ताओं का भार नहीं झेल पाई और अचानक भरभरा कर गिर गई. गाड़ी पर सवार सभी कार्यकर्ता सड़क पर गिर गए. उनके गिरते ही वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है. कई कार्यकर्ता चोटिल भी हुए. फिर जल्दी-जल्दी दोबारा गाड़ी तैयार की गई. केंद्र-प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया.

अयोध्या में विरोध प्रदर्शन

डीजल और पेट्रोल के दामों में मूल्य वृद्धि को लेकर अयोध्या कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. सरकार से तुरंत मूल्यवृद्धि वापस लिए जाने की मांग की गई. नेताओं का कहना था कि इतिहास में पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक हो गए हैं. वह भी ऐसे समय में जब के कच्चे तेलों के दाम काफी कम हैं. इस बीच विवाद की स्थिति तब उत्पन्न हो गई जब सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष भी उनके करीब आ गए. इसी बात पर सिटी मजिस्ट्रेट और कांग्रेस पदाधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई और कांग्रेस पदाधिकारियों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ सड़क पर बैठकर नारेबाजी की.

Advertisement

गाजियाबाद में सड़क पर नेता

देश भर में तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर अब राजनीति गर्माने लगी है. गाजियाबाद में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए जिसके बाद लंबा जाम लग गया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एक कार को रस्सी के सहारे खींच कर विरोध प्रदर्शन किया. ऐसा कर उन्होंने संकेत दिया कि पेट्रोल-डीजल की इतनी महंगाई हो गई है कि अब खरीदना मुश्किल है. अब गाड़ियां भी रस्सी के सहारे खींचनी पड़ेंगी.

Advertisement
Advertisement