पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर मची हाहाकार के बाद अब हालात काबू में दिखाई दे रहे हैं. दिन-ब दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती की जा रही है. सोमवार को भी लगातार 13वें दिन दाम घटाए गए और पेट्रोल में 20 पैसे व डीजल में 15 पैसे की कटौती की गई.
इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम घटकर 76.58 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. जबकि डीजल के दाम 67.95 रुपये प्रति लीटर तक आ गए हैं. कुल मिलाकर बीते 13 दिन में पेट्रोल 1 रुपये 85 पैसे और डीजल 1 रुपये 36 पैसे सस्ता हो चुका है.
सोमवार का रेट (पेट्रोल/लीटर)
दिल्ली - 76.58 रुपये
कोलकाता - 79.25 रुपये
मुंबई - 84.41 रुपये
चेन्नई- 79.48 रुपये
सोमवार का रेट (डीजल/लीटर)
दिल्ली - 67.95 रुपये
कोलकाता - 70.50 रुपये
मुंबई - 72.35 रुपये
चेन्नई- 71.73 रुपये
रविवार का रेट (पेट्रोल/लीटर)
दिल्ली - 76.78 रुपये
कोलकाता - 79.44 रुपये
मुंबई - 84.61 रुपये
चेन्नई- 79.69 रुपये
दिल्ली - 68.10 रुपये
कोलकाता - 70.65 रुपये
मुंबई - 72.51 रुपये
चेन्नई- 71.89 रुपये
बता दें कि हाल ही में इंडस्ट्री बॉडी एसोचैम ने सरकार को हिदायत दी थी कि वह टैक्स में कटौती कर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत दे. एसोचैम ने कहा कि ऐसा करने से न सिर्फ आम आदमी को फायदा होगा, बल्कि इससे अर्थव्यवस्था को भी फायदा पहुंचेगा. उनके मुताबिक इससे न सिर्फ चालू खाता घाटा कम होगा, बल्कि रुपया भी संभलेगा. वहीं, पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग भी उठ रही है.