पेट्रोल-डीजल के दाम और घटाने की तैयारी हो रही है. भारतीय सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और एचपीसीएल इनके दामों में कटौती करेंगी.
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट की वजह से भारतीय तेल कंपनियों पर दबाव कम हो गया है और वे दाम घटाने की तैयारी में हैं. समझा जाता है कि इस महीने की पन्द्रह तारीख को तेल कंपनियां इनकी कीमत में एक-एक रुपये प्रति लीटर की कटौती करेंगी. इसके पहले भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट होती रही है और अब तक इनमें 10 से 13 फीसदी तक की कमी आ चुकी है.
इस समय अंतर्राष्ट्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिरकर 82 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुंची हैं. चूंकि भारत अपनी जरूरत का बड़ा हिस्सा आयात करता है, इसलिए इसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में बदलाव का सीधा असर यहां पड़ता है.
गौरतलब है कि पिछली बार तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 2.41 रुपये की कटौती की थी. डीजल में सवा दो रुपये की कटौती हुई थी. अब तक पेट्रोल की कीमतों में 9.36 रुपये की कटौती हो चुकी है. इस कटौती का असर दो राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा क्योंकि महंगाई पिछले दिनों बड़ा मुद्दा रहा है.