पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छूते जा रहे हैं. आज एक बार फिर पेट्रोल के रेट में 33 पैसे का इजाफा किया गया है, जिससे उसकी कीमत रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई है.
तेल कंपनियों की ओर से जारी प्राइस नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 76 रुपये 24 पैसे प्रति लीटर हो गई है. जबकि डीजल की कीमत 67.57 रुपये हो गई है. डीजल के रेट में 26 पैसों की बढ़ोतरी हुई है.
राजधानी दिल्ली में पहली बार पेट्रोल और डीजल के रेट इतने पहुंचे हैं. इससे पहले 14 सितंबर 2013 को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.06 रुपये थी, जो कि सबसे ज्यादा थी. वहीं, डीजल की कीमत भी रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई है.
दूसरे शहरों में पेट्रोल रेट
मुंबई- 84.07 रुपये/लीटर
भोपाल- 81.83 रुपये/लीटर
पटना- 80.76 रुपये/लीटर
श्रीनगर- 80.35 रुपये/लीटर
कोलकाता- 78.91 रुपये/लीटर
चेन्नई- 79.13 रुपये/लीटर
कर्नाटक चुनाव से 19 दिन पहले से दामों में उतार-चढ़ाव पर लगी रोक 14 मई को खत्म हुई थी. तब से बीते 7 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस दौरान पेट्रोल की कीमत में 1.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 1.64 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते चार हफ्तों से कच्चे तेल की कीमत बढ़ रही है, जो अब 80 यूएस डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई है, जो नवंबर 2014 के बाद सबसे ज्यादा है. कच्चे तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से तेल कंपनियां घाटा होने का दावा कर रही हैं.