scorecardresearch
 

पेट्रोल 1.09 रुपये सस्ता, डीजल 50 पैसे महंगा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक पखवाड़े के दौरान दाम घटने से तेल कंपनियों ने गुरुवार मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम 1.09 रुपये प्रति लीटर घटा दिए. हालांकि, नुकसान कम करने के लिये डीजल के दाम में मासिक वृद्धि जारी रखते हुए दाम 50 पैसे बढ़ा दिये गए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक पखवाड़े के दौरान दाम घटने से तेल कंपनियों ने गुरुवार मध्यरात्रि से पेट्रोल के दाम 1.09 रुपये प्रति लीटर घटा दिए. हालांकि, नुकसान कम करने के लिये डीजल के दाम में मासिक वृद्धि जारी रखते हुए दाम 50 पैसे बढ़ा दिये गए.

Advertisement

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार पिछले एक पखवाड़े में अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के दाम घटे हैं. डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में भी हल्का सुधार रहा है. इन दोनों के मिले जुले असर से पेट्रोल का दाम कम करने में मदद मिली है.

दिल्ली में गुरुवार आधी रात से पेट्रोल का दाम 73.60 रुपये से घटकर 72.51 रुपये लीटर होगा. दूसरी तरफ डीजल का दाम दिल्ली में 57.84 से बढ़कर 58.40 रुपये लीटर होगा. डीजल के थोक उपभोक्ताओं को डीजल की बिक्री बाजार मूल्य पर की जाती है इसलिये उनके लिये डीजल 72 पैसे लीटर सस्ता किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल के साथ-साथ डीजल के दाम भी घटे हैं. पेट्रोल पंप पर डीजल की बिक्री सस्ती दर पर की जाती है. उसमें तेल कंपनियों को अभी भी नुकसान उठाना पड़ रहा है, इसलिये 50 पैसे की मासिक बिक्री के तहत वहां डीजल के दाम 50 पैसे लीटर बढ़े हैं.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय बाजार में रसोई गैस के दाम में भी कुछ कमी आई है. इसके परिणामस्वरूप बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर (14.2 किलो) का दाम 2.50 रुपये घट गया. इसी तरह व्यावसायिक उपयोग के एलपीजी सिलेंडर (19 किलो) का दाम भी 4.00 रुपये कम हुआ है.

Advertisement
Advertisement