scorecardresearch
 

पेट्रोल 70 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता, डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत की खबर है. पेट्रोल 70 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हो गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत की खबर है. पेट्रोल 70 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हो गया है. नई कीमतें मंगलवार आधी रात से लागू होंगी. बीते छह महीने के दौरान पेट्रोल की कीमतों में दूसरी बार कटौती की गई है. इससे पहले, बीते 31 मार्च को पेट्रोल की कीमतों में 75 पैसे की कटौती की गई थी.

Advertisement

पेट्रोल कीमतों में कटौती की घोषणा करते हुए इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि रुपये में लगातार आ रही मजबूती के चलते पेट्रोल के दाम कम हुए हैं. पेट्रोल की घटी कीमतों में स्‍थानीय कर या वैट शामिल नहीं है. हालांकि, इस बार डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जनवरी 2013 से डीजल की कीमतें 8.33 रुपये बढ़ गई हैं. यह बढ़ोतरी 14 बार में हुई है.

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 85 पैसे प्रति लीटर घटकर 71.41 रुपये लीटर हो गया है. इससे पहले 1 अप्रैल को पेट्रोल के दाम 75 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी. उस समय पेट्रोल की कीमत 90 पैसे घटकर 72.26 रुपये प्रति लीटर पर आ गई थी.

मुंबई में बुधवार से पेट्रोल 80 रुपये लीटर मिलेगा. फिलहाल इसका दाम 80.89 रुपये प्रति लीटर है. कोलकाता में अब पेट्रोल 79.25 रुपये प्रति लीटर जबकि चेन्नई में 74.60 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.

Advertisement

सरकार ने जून, 2010 में पेट्रोल कीमतों को अपने नियंत्रण से मुक्त किया था. उसके बाद से पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली व 16 तारीख को कीमतों में संशोधन करती हैं. वहीं सरकार ने पिछले साल जनवरी में पेट्रोलियम कंपनियों को डीजल कीमतों में मासिक आधार पर 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की अनुमति दी थी. जनवरी, 2013 के बाद से डीजल के दामों में 14 बार में कुल 8.33 रुपये लीटर की वृद्धि की जा चुकी है. आईओसी ने कहा कि उसे अभी भी डीजल पर 5.33 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा है.

Advertisement
Advertisement