पेट्रोल के दाम में सोमवार को 75 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई, वहीं डीजल की कीमतों में मासिक बढ़ोतरी चुनावी मौसम में टाल दी गई. पांच महीने में यह पहला मौका है जबकि पेट्रोल के दाम घटाए गए हैं. यह कटौती मध्यरात्रि से लागू होगी और इसमें बिक्रीकर या वैट शामिल नहीं है. ऐसे में कीमतों में कटौती शहर दर शहर आधार पर कुछ अधिक होगी.
दिल्ली में पेट्रोल 90 पैसे सस्ता होकर 72.26 रुपये प्रति लीटर पर आ जाएगा. अभी तक पेट्रोल का दाम 73.16 रुपये लीटर है. इससे पहले 1 मार्च को पेट्रोल के दाम 60 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे. मुंबई में पेट्रोल का दाम घटकर 80.89 रुपये प्रति लीटर रह जायेगा. अभी यह 82.07 रुपये प्रति लीटर है. इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कहा है कि पेट्रोल कीमतों में पिछले संशोधन के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम घटे हैं और डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत हुआ है.
हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने डीजल कीमतों में मासिक 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि नहीं करने का फैसला किया है. पिछले साल जनवरी में डीजल कीमतों में मासिक आधार पर 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि का फैसला किया गया था. इस फैसले से ईंधन पर घाटा कम होकर 6 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गया है. इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कहा कि डीजल पर प्रति लीटर नुकसान 5.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. यह 6 रुपये से कम है. डॉ. किरीट पारेख के विशेषज्ञ समूह ने डीजल के लिए सब्सिडी की सीमा 6 रुपये प्रति लीटर रखने की सिफारिश की थी.